जब कभी हम और आप जैसे व्यक्ति को लोन या क्रेडिट के निष्पक्ष जानकारी चाहिए तो आसानी से मिलता नहीं है. ऐसा नहीं है कि लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने वाला वेबसाइट नहीं है.
कमी है तो बस, दो ही चीजों की निष्पक्षता और इमानदारी से जानकारी देने वाला वेबसाइट बहुत गिने-चुने हैं.
इस भीड़ में ज्यादातर वेबसाइट प्रोडक्ट को प्रमोट करने वाले कंटेंट लिखते हैं. जिससे नकारात्मक जानकारी छुपी रह जाती है.
Finance Website Ke Prakar
मेरे हिसाब से लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने वाला, तीन प्रकार के वेबसाइट होते हैं:
- पहला – बैंकों और एनबीएफसी के ऑफिशियल वेबसाइट
- दूसरा – लोन दिलाने वाले बड़े कंपनियों के वेबसाइट
- तीसरा – पर्सनल वेबसाइट जो सिर्फ जानकारी देता है, डाटा नहीं लेता है
बैंकों और एनबीएफसी के ऑफिशियल वेबसाइट
भारत में मुख्य तौर पर लोन व क्रेडिट कार्ड की जानकारी बैंक के वेबसाइट या नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) की वेबसाइट गूगल पर मिलता है.
यह वेबसाइट का खुद का अपना प्रोडक्ट होता है. तो उस प्रोडक्ट के बारे में वह अच्छा ही लिखता है. जिस पर आप आंख बंद करके यकीन नहीं कर सकते हैं.
उसके कुछ ऐसे टेक्निकल प्वाइंट होते हैं जिसको आम आदमी किसी भी कीमत पर नहीं समझ सकता है. जब वह उसका लोन या क्रेडिट कार्ड ले लेता है तब पता चलता है.
जैसे:
- sbi.co.in
लोन दिलाने वाले बड़े कंपनियों के वेबसाइट
यह वेबसाइट ब्रोकर कैटेगरी के होते हैं. यह बैंकों के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कमीशन खाते हैं. बड़े कंपनियों का बैंकों के साथ टाई अप होता है.
इसकी बड़ी टीम होती है, इस वेबसाइट पर आपको हजार से ज्यादा पोस्ट मिल जाएंगे. गूगल पर आप कुछ भी सर्च करेंगे, सिर्फ आपको ऐसे ही वेबसाइटों का भीड़ मिलेगा.
यह वेबसाइट फ्री सिबिल स्कोर के नाम पर, आपका पूरा डिटेल ले लेते हैं. आपके द्वारा दिए गए व्यक्तिगत जानकारियों का आर्थिक दोहन करता है.
फ्री सिबिल स्कोर के नाम पर, अपने डाटा किसी वेबसाइट को नहीं दें. अगर आप देते हैं तो वह आपकी सारी वित्तीय जानकारी प्राप्त कर लेता है. उसके हिसाब से आपको फोन कॉल करेंगे और आपके सामने विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट डिजिटली प्रोसेगें.
जैसे:
- Policybazaar.com
- Paisabazaar.com
पर्सनल वेबसाइट जो सिर्फ जानकारी देता है, आपका पर्सनल डाटा नहीं लेता है
मैं खुद एक ब्लॉगर हूं. और मैं एक क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए लगभग 1 घंटे तक गूगल सर्च करता रहा और विभिन्न वेबसाइट तक जाता रहा.
इनमें से ज्यादातर वेबसाइट मुझे एफिलिएटिड लिंक वाले मिले जो उसके प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे थे. क्रेडिट कार्ड की कोई भी कमी नहीं लिख रहा था.
अचानक मुझे गूगल सर्च पर pisabajar.com नाम का एक वेबसाइट मिला. इसके लेखक ने पूरी इमानदारी से इस क्रेडिट कार्ड की खराबी और टेक्निकल प्वाइंट को एक्सप्लेन किया था.
मुझे यह बात इतना भावनात्मक लगी कि, मुझे इस वेबसाइट के बारे में एक आर्टिकल लिखने का मन किया.
मेरी सलाह होगी कि, आप ऐसे ही लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने वाले वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करें जो किसी आम आदमी के द्वारा लिखा गया हो और वह कोई आपसे जानकारी नहीं मांग रहा हो.
मेरे हिसाब से अगर आपको किसी भी क्रेडिट कार्ड या लोन की जानकारी चाहिए तो आप pisabajar.com वेबसाइट को पहली पसंद बना सकते हैं. यह वेबसाइट किसी कंपनी का नहीं है, बल्कि एक आम आदमी का है उसका नाम MS Nashtar है.
Conclusion Points
जब कभी आपको लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेना हो तो आप किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट की जानकारी पर भरोसा करें.
जो कंपनी अपना प्रोडक्ट बेचती है तो वह अपने वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट की कमी नहीं बता सकता है. इसलिए आपको अच्छे स्वतंत्र लेखक वाले वेबसाइट के रिव्यु पढ़ना चाहिए.
मेरे हिसाब से Pisabajar वेबसाइट अच्छा है. अगर आपको लोन और क्रेडिट कार्ड की जानकारी चाहिए तो इस वेबसाइट के कंटेंट को पढ़ सकते हैं.