Jamia CDOL ( Jamia Millia Islamia Distance Education ) ki puri jankari Hindi me padhen. Courses aur Admission process ke bare me is post me jankari di gai hai. Jamia Millia Islamia offers courses for defence personnel and working people like BBA, MEG, MHD, MAS, MAH, MHRM, MAPA, MAPS, MCOM, MAE, BED, BAG, BCOM, BCIBF, PGDGC, PGDGI, DECCE, CCHNT, CIT.
JAMIA CDOL, JMI-Centre for Distance Learning ke bare Hindi main padhen.
परिचय – (Introduction of Jamia cdol)
जामिया मिलिया इस्लामिया एक ड्यूल मोड यूनिवर्सिटी है जहाँ से नियमित (Regular) और दूरस्थ (Distance) मोड (mode) में शिक्षा प्राप्त की जा सकती है, दोनों ही मोड से विभिन्न कार्यक्रमों को चलाई जा रही है।
यहाँ हम बात सिर्फ डिस्टेंस मोड की ही करेंगे
जामिया ने सितंबर 2002 में डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल की सहायता से Centre for Distance and Open Learning की शुरुआत की, ताकि उन लोगों को उच्च शिक्षा के अवसर मिल सके जो शिक्षा की परंपरागत व्यवस्थाओं से लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। केंद्र उर्दू प्रवीणता पाठ्यक्रम (Urdu Proficiency Course) भी चलाता है, जिसका उद्देश्य Distance mode के माध्यम से उर्दू सीखना है।
ओपन लर्निंग सिस्टम (Open Learning System) विद्यार्थीयों को बहुत ही आसान तरीके से सिखने का मौका देता है, जिसे वह कहीं भी रह कर कर सकता है। सिखने-सीखने का तरीका स्वयं-सीखने वाली प्रिंट सामग्री (Jamia cdol – Self learning printed materials) के माध्यम से होता है, और आमने-सामने परामर्श सत्र और संपर्क कार्यक्रमों के अलावा ऑडियो और वीडियो कार्यक्रमों के जरिये पूरा होता है।
केंद्र के उद्देश्य – The objectives of the Jamia cdol Centre:
- छात्र को अपनी जगह और सुविधा का निर्धारण खुद करने की सुविधा
- छात्रों को अपने चुने हुए स्थान से अध्ययन करने की सुविधा
- विभिन्न Courses से विषयों को पसंद करने की सुविधा
- Print copy स्वयं-सीखने वाली सामग्री Self learning material की सुविधा
- छात्रों के लिए परामर्श / संपर्क कार्यक्रम, कार्यशालाएं, ऑडियो विजुअल एड्स और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने की सुविधा।
इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए केंद्र ने पाठ्यक्रम विकास समितियों का गठन किया है और एसएलएम भवन SLM building की प्रक्रिया का निरीक्षण किया है।
विश्वविद्यालय विभाग के सदस्य – Faculty Members of Jamia cdol
यह सेंटर बहुत सरे सदस्सयों की माधयम से चलाये जा रहे हैं. जिनका नाम यहाँ लेना मुमकिन नहीं है आप इस लिंक पे जा कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. Janne ke liye yahan pe click karen Faculty Members of JMI cdol
विनियामक निकायों का अनुमोदन – Approval of Regulatory Bodies of Jamia CDOL
यह सेंटर पूरी तरह से NCTE और UGC-DEB से मांन्यता प्राप्त है
आप जयादा जानकारी यहाँ से भी प्राप्त कर सकते है
1 . जामिआ की वेबसाइट से http://jmi.ac.in/cdol/arb
2 . UGC की वेबसाइट से http://www.ugc.ac.in/deb
http://www.ugc.ac.in/deb/pdf/Final_list_for_website_2014-15.pdf
3 . NCTE की वेबसाइट से http://nrcncte.org/RecResult.asp?st=delhi
Academic Calendar of Jamia cdol
आप Academic Calendar यहाँ पे चेक कर सकते हैं , इस लिंक पे क्लिक करें
Student Strength of Jamia cdol
Jamia cdol में कितने students पढ़ते हैं, कितने पढ़ चुके aap आप यहाँ से Student Strength जान सकते हैं
परीक्षा केंद्र – Examination Centres of Jamia cdol
आम तौर पर अध्ययन केंद्र परिसर में ही परीक्षा केंद्र बनाये जाते हैं, लेकिन फिर भी Centre for Distance and Open Learning और छात्रों की सुविधा अनुसार परीक्षा केंद्र में फेरबदल कर सकते हैं
स्वयं सीखने की सामग्री – Jamia CDOL Self Learning Materials
Study materials (SLM-Self learning materials) अभी hard copy में दी जाती है center इसे बहुत जल्द website पर ऑनलाइन उपलब्ध कराने के प्रयास में है। ज्यादा जानकारी के लिए आप समय – समय पर Center से राब्ता कायम करते रहें।
फॉर्म्स – Forms of Jamia cdol
आप विभिन्न प्रकार के फॉर्म्स को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। Click here
असाइनमेंट / आंतरिक अंक – Assignments/Internal Marks
आप अपने course के मुताबिक यहाँ से assignments को डाउनलोड कर सकते हैं http://jmi.ac.in/cdol/assignments
Eguardian India provide the best assignments solutions for Jamia cdol, click here to know more
परीक्षा की तिथि – Examination Date Sheet
आप अपने परीक्षा की तिथि यहाँ से चेक कर सकते हैं
Study Centers – अध्ययन केंद्रों की जानकारी
जामिया डिस्टेंस लर्निंग का सेंटर पुरे भारतवर्ष में फैला हुआ है. आप ज्यादा जानकारी के लिए हमारा यह पोस्ट पढ़ें. JMI CDOL Study Centers – जामिया अध्ययन केंद्रों की जानकारी
संपर्क करें – Contact address of Jamia cdol
Office The Hony. Director, Centre for Distance & Open Learning, T.T.I College, Maulana Mohammad Ali Jauhar Marg, Jamia Millia Islamia, New Delhi – 110025.
Email: [email protected]
Website: http://jmi.ac.in/cdol
अगर आप के पास इस पोस्ट से जुड़ी हुई कोई राय या जानकारी है. या आप को इस बारे में कोई सवाल पूछना है तो निचे कमेंट (comment) कर सकते हैं.
Dear readers, agar aap ko yah post achcha lage to please apne dosto ke sath Facebook, ya kisi dusre social media par jarur share karen. Niche share button pe click Karen.